Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़फर्जी NGO बनाकर देशभर में 150 करोड़ की ठगी:पत्नी समेत मास्टरमाइंड दिल्ली...

फर्जी NGO बनाकर देशभर में 150 करोड़ की ठगी:पत्नी समेत मास्टरमाइंड दिल्ली से पकड़ाया

जशपुर -फर्जी एनजीओ बनाकर CSR फंड से करोड़ों का ठेका दिलाने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को जशपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है..। गिरोह के सदस्यों ने ठेके से सरकारी समान की सप्लाई कर देश के 15 राज्यों में 150 की ठगी की है…आरोपी रत्नाकर उपाध्याय और संस्था की डायरेक्टर अनिता उपाध्याय के खिलाफ देश के 15 राज्यों में 12 एफआईआर दर्ज हैं। आरोपियों ने ठगी की कमाई रकम से दिल्ली-NCR और अन्य शहरों में 26 फ्लैट और एक रेंज रोवर जैसी लग्जरी कार खरीदी है।

जशपुर पुलिस हरकत तब आई जब जिले के पत्थलगांव निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल ने 20 अप्रैल 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ 5.70 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।..शिकायत के बाद जांच में सामने आया कि यह कोई धोखाधड़ी नहीं, बल्कि एक गिरोह की ओर से बड़े पैमाने पर किया जा रहा घोटाला है। जैसे ही पुलिस जांच में आगे बढ़ी, आरोपी फरार हो गए और अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिए।

जशपुर पुलिस की टीम ने एक दिन अनिता उपाध्याय से बात की। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने की योजना बनाई। योजना के तहत एक पुलिस अधिकारी ने खुद को छत्तीसगढ़ मंत्रालय का अधिकारी बताकर उससे संपर्क किया और उसे दिल्ली के चाणक्यपुरी में मिलने बुलाया..पुलिस अफसर ने मुलाकात के दौरान अनिता के मोबाइल से ही रत्नाकर उपाध्याय से भी संपर्क किया। उसी नंबर को ट्रेस कर पुलिस टीम ने दिल्ली के सागरपुर इलाके से दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

आरोपियों ने दिल्ली में ‘राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन’ नाम से एक फर्जी एनजीओ रजिस्टर कराया था। इसके जरिए वे विभिन्न राज्यों में कारोबारियों और सप्लायर्स को झांसा देते थे कि उनकी संस्था को सरकार से CSR फंड मिल रहा है, जिससे गरीब बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री, ड्रेस, स्वेटर, बैग और जूते की सप्लाई के लिए ठेका दिया जाएगा।

इस झांसे में आकर कारोबारी आरोपियों को सुरक्षा राशि के तौर पर 25 लाख रुपए, प्रोसेसिंग शुल्क और कमीशन के नाम पर 10 लाख रुपए तक की रकम दे देते थे। इस तरह उन्होंने देशभर में लगभग 150 रुपए करोड़ की ठगी की।लिस के मुताबिक, आरोपियों ने ठगी से कमाई रकम से दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में 26 फ्लैट और एक रेंज रोवर जैसी लग्जरी कार खरीदी है। पुलिस अब इन संपत्तियों को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है…गिरोह का तीसरा सदस्य सौरभ सिंह फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments