बलौदा बाजार: जिले के पलारी थाना इलाके के ग्राम वटगन में फल व्यापारी की बदमाशों ने हत्या कर दी. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान मिले हैं. वारदात वाली जगह पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं. शक जताया जा रहा है कि व्यापारी की हत्या धारदार हथियार से की गई है.मृतक अमित गिरी की पत्नी बच्चों के साथ लटेरा गांव में चल रहे नाचा कार्यक्रम देखने गई थी. परिवार जब घर लौटा तो देखा कि अमित गिरी की लाश जमीन पर पड़ी है.घटना की सूचना परिवार ने स्थानीय लोगों और पुलिस को दी. तत्काल पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की.
पुलिस के मुताबिक, मृतक के सिर पर किसी धारदार या भारी वस्तु से प्राणघातक वार किया गया है. प्रारंभिक जांच से यह पता चलता है कि वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस व्यक्तिगत रंजिश और पारिवारिक विवाद जैसे संभावित कारणों की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार, घटना 24 अक्टूबर की रात 10 बजे से आज 25 अक्टूबर की सुबह 9 बजे के बीच की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का समय और मौत का कारण पता चल पाएगा
ग्राम वटगन में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अमित गिरी स्वभाव से मिलनसार व्यक्ति था और हर दिन फल की दुकान लेकर पलारी बाजार जाता था. गांव के लोगों ने बताया कि उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था, हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह कुछ तनाव में दिख रहा था। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पलारी की टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया. फॉरेंसिक विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है. हत्या की हर संभावना पर काम किया जा रहा है, जल्द ही आरोपी तक पुलिस पहुंच जाएगी. किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं और जांच में सहयोग करें:
अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

