तिल्दा नेवरा। कर्मचारियों की वेतन विसंगति, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन योजना लागू करने, पदोन्नति, संविदा, अनियमित, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने और अन्य मांगों को लेकर 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शास, कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के समस्त कर्मचारियों के साथ विभिन्न कैडर के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए छ.ग, तृ.वर्ग शा. कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि शासन के द्वरा उक्त मांगों को समय पर पूरा नहीं किया गया तो अगस्त में कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील शाखा तिल्दा के सचिव भागीरथी पान्से, कोषाध्यक्ष अश्विनी पटेल, विजय कुमार वर्मा, लेवन वर्मा, विनोद कुमार वर्मा, नरेंद्र कुमार वर्मा, तुलाराम वर्मा,दानीराम वर्मा ने समस्त साथियों सेमांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल को सफल बनाने अपील की है , साथ ही सभी साथियों को धरना प्रदर्शन रैली में शामिलहोने कि बात कही है , रेली के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तिल्दा सौंपा जायेगा। प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के समस्त साथियों को शामिल होने सहयोग मग गया है ,,