Monday, July 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़बंदरों के कूदने से टूटा तार और फैल गया करंट..बाराबंकी के अवसानेश्वर...

बंदरों के कूदने से टूटा तार और फैल गया करंट..बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ ,2श्रद्धालुओं की मौत 40.घायल

बाराबंकी -बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई. मंदिर में स्थित टीन शेड पर कुछ बंदर कूद गए. जिससे बिजली का तार टूट गया और टीन शेड में करंट फैल गया व लोगों में भगदड़ मच गई.

बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट फैलने से भगदड़ मच गई. जिससे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि लगभग 40.लोग घायल हो गए हैं. मृतकों में थाना लोनीकटरा के मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अन्य श्रद्धालु शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार को अवसानेश्वर महादेव मंदिर में काफी भीड़ थी. जलाभिषेक के दौरान कुछ बंदर मंदिर में स्थित छावनी के टीन पर कूद गए जिससे बिजली का तार टूट गया और टीन शेड पर गिर गया. तार के गिरते ही उसमें से करंट शेड में फैल गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भगदड़ मच गई

बंदर कूदे और तार टूटा, फिर फैल गई करंट

बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार भोर 3 बजे के आसपास अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हादसा हो गया. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 40 लोग घायल हो गए. डीएम के अनुसार मंदिर में स्थित टीन शेड पर बंदर के कूदे जाने से तार टूट गया. जिससे करंट फैल गया और लोग भागने लगे.

इसी दौरान कई लोग दब गए. जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 40 अन्य घायल हैं. घायलों को अस्पताल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मामलेकी जांच की जा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ मच गई थी.

जिससे 6 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल हो गए थे. ये हादसा भी करंट की अफवाह की वजह से हुआ था. जिससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और कई लोग दब गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments