रायपुर में तेज रफ्तार बस में स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी है। इस एक्सीडेंट में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। एक्सीडेंट के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच में जुट गई है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक पासवान से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार सुबह की है। मृतक प्रवीन मसीह (20) रायपुर का रहने वाला था। वह स्कूटी से घर की तरफ आ रहा था। तभी तेलीबांधा की ओर से तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे प्रवीण का सड़क में गिरकर सिर फट गया। एक्सीडेंट के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई।
बस ड्राइवर मौके से फरार
इस घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। एक्सीडेंट के बाद प्रवीण का सिर लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस अब

