Sunday, August 3, 2025
Homeखेलबारिश के कारण फिर रुका खेल, दूसरी पारी में भारत 118/2, वेस्टइंडीज...

बारिश के कारण फिर रुका खेल, दूसरी पारी में भारत 118/2, वेस्टइंडीज पर 301 रन की हुई बढ़त

स्पोर्ट्स डेस्क,भारत की दूसरी पारी में बारिश काफी खलल डाल रहा है। 12वें ओवर में बारिश ने खलल डाला था। इसके बाद खेल दोबारा शुरू हुआ और तीन ओवर के बाद फिर से बारिश होने लगी है। 15 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया की कुल बढ़त 301 रन की हो गई है। फिलहाल शुभमन गिल 10 रन और ईशान किशन आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। बारिश को देखते हुए दूसरी पारी में भारत ने तूफानी शुरुआत की थी। वेस्टइंडीज फॉलोऑन बचाने में कामयाब रहा था। ऐसे में रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 71 गेंदों में 98 रन की साझेदारी निभा डाली।

कप्तान रोहित ने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में लगाया। रोहित 44 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, बारिश और लंच के बाद के खेल में यशस्वी भी आउट हो गए। उन्हें वारिकन ने आउट किया। यशस्वी 30 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित के बाद यशस्वी भी आउट

भारत को लंच ब्रेक के ठीक बाद 102 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में झटका लगा। यशस्वी 30 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वारिकन ने विकेटकीपर जोशुआ के हाथों कैच कराया। फिलहाल दूसरी पारी में भारत ने 15 ओवर में दो विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 10 रन और ईशान किशन आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बारिश की वजह से समय से पहले लिया गया लंच

बारिश की वजह से खेल को रोका गया है। कवर्स से पिच को ढक दिया गया है। अंपायर्स ने समय से पहले लंच का एलान किया। दूसरी पारी में भारत ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8.17 के रन रेट से 98 रन बना लिए हैं। फिलहाल यशस्वी जायसवाल 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, शुभमन गिल का खाता नहीं खुला है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक लगाया। वह 44 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेट दिया था और 183 रन की बढ़त हासिल की थी। अब दूसरी पारी में लंच तक टीम इंडिया की कुल बढ़त 281 रन की हो चुकी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments