तिल्दा नेवरा- खरोरा में बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय के साथ सभी ब्लॉक मुख्यालयों में बिजली कार्यालय का घेराव करने की बात कही है।कांग्रेसियों का कहना है कि इस योजना से मध्यम और निम्न आय वर्ग के उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ का लाभ मिलता था। उच्च वर्गीय उपभोक्ताओं को भी 400 यूनिट तक आधा छूट मिलता था।
अब सरकार सिर्फ 100 यूनिट तक 50 यूनिट की छूट की बात कर रही है, जिसका वास्तविक लाभ किसी भी उपभोक्ता को नहीं मिलेगा। जिससे भारी भरकम बिल का भुगतान करना पड़ेगा।
जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर के अध्यक्ष उधोराम ने कहा कि सरकार बदलते ही इस योजना को बंद कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई और अब बिजली बिल हाफ योजना बंद करके आम उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिल का भुगतान करना पड़ेगा।
उधोराम ने मांग की है कि बिजली बिल हाफ योजना को तत्काल लागू किया जाए और बढ़े हुए बिजली बिल से प्रभावित घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दी जाए।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अडाणी के सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है। उनका कहना है कि बिजली बिल हाफ योजना इसीलिए खत्म की गई है ताकि लोग मजबूर होकर सोलर पैनल लगवाएं।कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर आम उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ नहीं दिया गया तो जिले के सभी बिजली कार्यालयों और ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा।उन्होंने कहा कि गांव में मजदूरी करने वाले और मध्यम आय वर्गीय उपभोक्ता सोलर पैनल नहीं लगा सकती।