Monday, July 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिना लक्ष्य निर्धारण किए हम कामयाब नही हो सकते: शैलेश नितिन त्रिवेदी

बिना लक्ष्य निर्धारण किए हम कामयाब नही हो सकते: शैलेश नितिन त्रिवेदी

सांस्कृतिक भवन तिल्दा में शैक्षणिक दिशा दर्शन केरियर गाइडेंस कार्यकम ‘इधर चले’ का सफल आयोजन ,400 छात्र-छात्राए हुई शामिल 

तिल्दा नेवरा -सेवा सुगंधम सामाजिक जनकल्याण समिति रायपुर के तत्वाधान में सांस्कृतिक भवन तिल्दा में शैक्षणिक दिशा दर्शन केरियर गाइडेंस कार्यकम ‘इधर चले’ आयोजित किया गया,आश्रम रायपुर संपादक विवेक ज्योति श्रद्धेय प्रपत्यांंनंद रमेश महराज के मुख्य आतिथ्य एवं छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में बारहवीं के पास आउट एवं अध्ययनरत 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया|

मुख्य अतिथि ने बच्चों से जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए संस्कार के साथ चरित्र निर्माण पर जोर देते कहा कि इससे मानव जीवन प्रगति का मार्ग प्रसस्त करता है ।अध्यक्षता कर रहे शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपने विद्यार्थी जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि बिना लक्ष्य निर्धारण किए हम कामयाब नही हो सकते, लक्ष्य प्राप्ति के लिए दूर दृष्टि पक्का इरादा का संकल्प होना चाहिए, शैक्षणिक दिशा दर्शन के एक्सपर्ट टीम के प्रोफेसर रविन्द्र ब्रम्हे रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर ने बच्चो से कहा सबसे पहले अपना मूल्याकन कर स्वयं को पहचाने अपनी छमता और योग्यता के अनुसार जीवन की दिशा तय करे| उन्होंने बच्चो का साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया, और निर्धारित प्रश्नावली से बच्चो को मार्ग दर्शन दिया | एक्सपर्ट टीम में सेवानिवृत प्राचार्य डॉ यू एस तिवारी ने बच्चो से कहा की उद्देश्य प्राप्ति की दिशा में आने वाली कठिनाइयों को साहस पूर्वक मुकाबला करना चाहिए, विषम परिस्थितिया मनुष्य को ताकतवर बनाती है, वह अपने आत्मबल से आगे बढ़ता है।

केरियर गाइडेंस के विशेषज्ञ मुबारक हुसैन ने दिशा निर्देश देते हुए बताया की अपना हर कार्य समय नियोजन के साथ करना सीखे जिससे आप निर्धारित समय में अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।अपनी सोच हमेशा सकारात्मक रखे दूसरो से तुलना न करे ।अपने लक्ष्य को सरोपरी रख कर पूरी निष्ठा व लगन से परिश्रम करना सीखे छात्र छात्राओं के लिए आयोजित

कार्यक्रम में बी एन बी स्कूल नेवरा, स्वामी आत्मानंद स्कूल तिल्दा नेवरा ,खपरीकला , हटबंद,शिकारी केसली, भटभेरा , सुहैला नवापारा सहित 18 विद्यालयों के बच्चो ने लाभ उठाया कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के फलेद्र केवर्त्य, मैडम अखिलेश्वरी शुक्ला, प्राचार्य रमेश कोसरे व्याख्याता , जे के जेहोआश ,श्रीमती हेमा साहू ,नाजिम कुरेशी ,श्रद्धा गिडलानी , जे एल , मात्रे का योगदान रहा उपस्थित छात्रों में हथबंध के मेधावी छात्र आयुष साह, कुमारी ज्योति वर्मा, ने अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुए सहपाठियों से कहा कि आप सब भी पहले जीवन का उद्देश्य समझे और अपने सीमित संसाधनों से ही लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करें सेवा सुगंधम समिति के संस्थापक टीकेंद्र उपाध्याय ने आमंत्रित अतिथियों एक्सपर्ट टीम के सदस्यों का शाल व मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा   विशेष सहयोग प्रदान किया गया  ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments