Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में पेड़ से टकराकर पलटा मालवाहक:3 सवार, 2 केबिन में फंसे

बिलासपुर में पेड़ से टकराकर पलटा मालवाहक:3 सवार, 2 केबिन में फंसे

बिलासपुर- बिलासपुर जिले में बीती रात एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया। कटनी से रायपुर आटा लेकर जा रही स्वराज माजदा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई और पलट गई। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 वाहन के अंदर बुरी तरह फंसे रह गए। ढाई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें निकाला गया।

स्वराज माजदा में ड्राइवर शाहिद, कंडक्टर और लक्ष्मण यादव सवार थे। हादसे के बाद ड्राइवर किसी तरह बाहर निकल गया, लेकिन कंडक्टर और लिफ्ट लेकर वाहन में सवार लक्ष्मण यादव केबिन में फंसे रह गए। हादसे में लक्ष्मण का एक पैर वाहन के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर पीड़ा में था।हादसे की तेज आवाज सुनकर रतनपुर नगर के लोगों में हड़कंप मच गया। कई नगरवासी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। फंसे हुए लोगों की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रतनपुर पुलिस ने तुरंत गैस कटर मंगवाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों में सक्रिय सहयोग दिया। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद वाहन का अगला हिस्सा काटकर दोनों फंसे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन में रतनपुर पुलिस के जवानों ने बहादुरी और समर्पण का परिचय दिया। ऑपरेशन में मुख्य रूप से .प्रधान आरक्षक दिनेश कांत,आरक्षक आकाश डोंगरे,आरक्षक देवानंद चंद्राकर,आरक्षक सुदर्शन मरकामmआरक्षक सुनील कोरी आरक्षक गोविंद जायसवाल,शामिल रहे:तीनों घायलों को तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत स्थिर बताई गई है। डॉक्टरों के अनुसार लक्ष्मण यादव के पैर में अंदरूनी चोट और सूजन है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि चालक ने तेज रफ्तार के कारण वाहन से नियंत्रण खो दिया था। ओवरलोडिंग और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की भी जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments