-तिल्दा नेवरा -नेवरा बी.एन.बी बगड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में नए शिक्षा सत्र एवं शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। शाला विकास समिति के अध्यक्ष शिव अग्रवाल. सदस्य नीरज राठी. प्रकाश मेघानी. की विशेष उपस्थिति मेंयोजित इस कार्यक्रम में .. संस्था प्रमुख राजेश कुमार चंदानी,सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ के साथ जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सदस्य गण,विशेष रूप से उपस्थित थे ,इस मौके पर कक्षा नवी.- दसवीं के उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुलाल लगाकर मिष्ठान खिलाया गया और शासन द्वारा प्राप्त निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया..

इस मौके पर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन किया गया. समिति के अध्यक्ष शिव अग्रवाल एवं प्राचार्य राजेश चंदानी ने छात्र छात्राओं को नए शिक्षा सत्र की शुभकामनाएं दी. श्री अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन ने कहा कि शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है,सभी विद्यार्थियों को रोज स्कूल आना है पढ़ लिखकर अपने परिवार शहर जिला प्रदेश और देश का नाम रोशन करो.. समिति के सदस्य नीरज राठी और प्रकाश मेघानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे अधिक शिक्षा पर ध्यान दे रहे हैं वह चाहते हैं कि हमारे प्रदेश का हर छोटा बड़ा व्यक्ति पढ़ा लिखा हो.. पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित करते हुए दोनों सदस्यों ने कहा कि आज पहले दिन से ही सभी विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई शुरू कर दें और जब रिजल्ट आए तो हमारे इस विद्यालय का नाम इस तरह रोशन ताकि इसकी रोशनी दूर-दूर तक फैलती नजर आए…

प्रवेशोत्सव के बाद जनभागीदारी समिति की आवश्यक बैठक विद्यालय परिसर में आयोजित की गई बैठक में शासन द्वारा निर्धारित एजेंटों पर चर्चा कर गत वर्ष की आयु का अनुमोदन किया गया कार्यक्रम का समापन संस्था के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार चंदानी ने आभार प्रदर्शन कर किया

