तिल्दा नेवरा -तिल्दा पुलिस ने वार्ड 15 में बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। युवक की हत्या दो नाबालिकों ने की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मृतक से बीड़ी मांगी थी जब उन्होंने बीड़ी देने से इनकार किया तो दोनों ने मिलकरपहले धक्का देकर गिरा या फिर उस पर पास रखें चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद दोनों वहां से भाग कर अपने घर में चले गए ।
गुरुवार की सुबह वॉक करने के लिए निकले लोगों ने वार्ड 15 में स्थित आंगनबाड़ी के सामने सड़क पर रखे रेत के ढेर एक युवक की लाश पड़ी देखी तो तत्काल सूचना तिल्दा पुलिस को दी गई । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव के बारे में पता साजी की तो मृतक की पहचान ललित यादव के रूप में की गई। जिस जगह पर ललित की लाश मिली थी वहां से 50 मीटर दूर एक कच्चे किराए के मकान था जहा वह बच्चो के साथ में रहता था। ललित की पत्नी की मौत पहले हो चुकी है, उनके तीन बच्चे भी है। मृतक शादी पार्टियों में खाना बनाने का ठेका लेता था।बुधवार रात को वह खाना खाने के बाद बच्चो से जल्द लौटने की बात कहकर घर से निकला था। घर से निकलने के बाद वह वार्ड 15 गया था. तभी उसकी मुलाकात वार्ड में रहने वाले दो नाबालिगों से हुई जो की एक होटल में काम करते हैं। दोनों नाबालिग नशे की हालत में थे। ललित भी शराब पिया हुआ था। नाबालिगों ने जब ललित से बीड़ी मांगी तो उसने बीड़ी देने से इनकार कर दिया । इससे तीनों के बीच बहस हो गई। इसी दौरान एक नाबालिक ने पास रखे चाकू से उसके पेट में जोरदार वार कर दिया ,जिससे वह रेत के देर में गिर गया। अत्यधिक खून बह जाने और रात भर ठंड में रेत पर पड़े रहने कारण उसकी मौत हो गई। और सुबह जब उसकी लाश देखी गई तो पूरे वार्ड में दहशत फैल गई।
देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई और कुछ हि देर में वहां पुलिस भी पहुंच गई। सबसे पहले पुलिस ने लाश का पंचनामा किया उसकी पहचान कराई उसके बाद फोरेंसिक विभाग की टीम को जानकारी दी गई। पुलिस ने आसपास के घरों में सी सी टी वी कैमरो को खगाला तो दो लोग आते जाते दिखे। बाद में दोनों नाबालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तो दोनों ने अपराध करना स्वीकार करते हुए छुपा कर रखे चाकू को बरामद करवाया। मृतक ललित यादव के तीन छोटे बच्चे हैं। जब उनकी बेटी को जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचकर पीता की लाश से लिपट कर रोने लगी। पुलिस ने किसी तरह से उसको शांत कराया और भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे। जानकारी मिलने के बाद डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि दोनों आरोपी छोटी उम्र से नशे के आदी हैं इसके पहले भी वह कुछ लोगों से मारपीट कर चुके हैं। मोहल्ले वासियों ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री खुले आम की जाती है जहां 24 घंटे शराब मिलती है। देर रात तक आसानी से शराब मिलने के कारण छोटे बच्चे भी शराब के आदी हो गए हैं। ललित की हत्या के बाद अब उनके घर में कमाने खाने वाला कोई नहीं है।
डीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दोनोंआरोपी नाबालिग है इसीलिए उनके नाम गुप्त रखे गए हैं। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि हत्या के बाद दोनों आरोपी अपने घर चले गए थे। यदि रात को ही चाकू मारे जाने की खबर पुलिस को मिलती तो ललित की जान बच सकती थी।

