कांकेर: गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पुरे करने बॉयफ्रेंड को चोर बनाने की खबरे तो खूब सुनी है लेकिन यहाँ एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे बॉयफ्रेंड के महंगे शौक पोरे करने गर्लफ्रेंड ही चोर बन गई.।जीहाँ छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपने प्रेमी के लिए चोर बन गई। प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने मिलकर पड़ोसी के घर से कैश, जेवरात सहित 2 लाख रुपये की चोरी की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जे भेज दिया है।पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह बॉयफ्रेंड के लिए बाइक खरीदना चाहती थी।
दरअसल, मामला कांकेर के नरहरपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि करुणा और ताम्रध्वज जिले के डूमरपानी गांव के रहने वाला हैं। दोनों के बीच 2019 से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।पुलिस ने पूछताछ में दोनों ने बताया कि वारदात के वक्त बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज घर के बाहर निगरानी रख रहा था, जबकि अंदर गर्लफ्रेंड करुणा कैश और सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने के लिए गई थी।
मामला 8 अगस्त का है। पुलिस ने बताया कि कन्हैया पटेल दोपहर 1 बजे सब्जी बेचने बाजार गया था। रात 8 बजे लौटने पर उसने देखा कि घर में चोरी हुई है। उसने देखा तो उसके घर में रखी दोनों पेटियों करीब 95 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। उसने इस मामले की शिकायत 9 अगस्त को हल्बा चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज जाँच शुरू की पता चला की गाव के करूणा पटेल और ताम्रध्वज विश्वकर्मा घटना के दिन संदिग्ध रो से घूम रहे थे .मंगलवार को पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। करूणा ने जुर्म स्वीकार कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए पैसे और जेवरात बरामद कर लिए हैं। युवती ने पुलिस को बताया कि बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज को बाइक खरीदने पैसों की जरूरत थी ,इसलिए चोरी की साजिश रचो और चोर्री की वारदात को अंजाम दिया .पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।