कांकेर:छत्तीसगढ़ नशे की लत ने युवा पीढ़ी को बर्बादी पर लाकर खड़ा कर दिया है. नशे के बाद वे भूल जाते हैं कि वो क्या कर रहे हैं..नशेड़ीयो की करतूतो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..वीडियो में जिस प्रकार वे बात कर रहे हैं उनके हाव -भाव से स्पष्ट तौर पर समझा जा सकता है कि वे नशे मे चूर है। लेकिन जो गलतियां वे कर रहे हैं..उनकी ये गलतियां अक्षमय हैं।इस वीडियो को देख किसी भी हिंदू का खून खोल सकता है।
दरअसल छत्तीसगढ़ के कांकेर में भगवान की मूर्ति का अपमान करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आक्रोशित हो उठा है वही भगवान की मूर्ति का अपमान करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन का बताया जा रहा है। यहां कुछ युवक नशे की हालत में भगवान राम और हनुमान जी की मूर्ति को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है की नशेड़ी युवक भगवान की मूर्ति पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सामने आया देखते ही देखते वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक नशे की हालत में भगवान की मूर्ति पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। वहीं एक युवक हनुमान जी की मूर्ति पर पैर रखकर बैठा है। इस वीडियो के वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया है। हिंदू संगठनों ने युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आपको बता दे इसके पहले भी भगवान और महापुरुषों की मूर्तियों के साथ इस तरह के अपमान करने वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं। इस तरह की वीडियो वायरल होने के बाद कई जगहों पर मारपीट भी हो चुकी है। मूर्ति स्थापना करने वालों को भी इस बात पर ध्यान देना होगा. कि भगवान की मूर्तियां सुरक्षित जगह पर स्थापित करें ताकि मूर्तियों का अपमान न किया जा सके।वर्ना कभी भी शांति भंग हो सकती है ..इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है . ब्यूरो रिपोर्ट वीसीएन टाइम्स कांकेर