Thursday, July 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़भयानक थ्योरी कातिल बीवी की स्टोरी:पत्नी ने खुद उजाडा अपना सुहाग ,...

भयानक थ्योरी कातिल बीवी की स्टोरी:पत्नी ने खुद उजाडा अपना सुहाग , करंट लगाकर पति को दी दर्दनाक मौत

बलरामपुर

यह कलयुग है और कलयुग को लेकर कई भविष्य वाणियां सटीक होते दिख रही है। इनमें से एक भविष्यवाणी पति-पत्नी के बीच संबंधों को लेकर भी की गई है। क्या पति-पत्नी के संबंध केवल लाभ हानि के लिए रह गए हैं। क्या प्यार मात्र दिखावे के लिए रह गया है. चकाचौंध के पीछे आखिर असलियत क्यों छुपाई जा रही है. तभी तो पत्नियाँ बागी हो रही है अपने हाथों से पतियों की हत्या कर अपना सुहाग उजाड़ रही है,

छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,यहाँ दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने अपने पति को करंट के झटके देकर सदा के लिए मौत की नींद सुला दी. इस सनसनी खेज वारदात के उसका पति अपनी दूसरी बीबी के साथकिराए के घर में था. इसी बीच मौत देने के लिए पहली पत्नी पार्वती गुप्ता ने अपने घर बुलाया और प्लानिग के मुताबिक करंट लगाकर मार डाला. फिर आरोपी पत्नी अपने को बीमार बताकर बेहोश होकर गई ,पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है .

बताया जाता है मनोज गुप्ता 50 साल की पहली शादी 27 साल पहले पार्वती गुप्ता से हुई थी .पहली पत्नी से एक बेटा और दो बेटियां हैं दोनों बेटियों की वह शादी कर चुका है एक बेटी की शादी पिछले साल ही हुई है. उसी गांव की एक पांडव युवती मनोज के घर रहकर पढ़ाई करती थी, अफेयर के बाद 2 साल पहले 2023 में मनोज गुप्ता ने उस 22 साल की  युवती से दूसरी ही शादी कर ली, उसके बाद मनोज  ने युवती की नौकरी टीचर के पद पर लगवा दी. दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी और बच्चों में आपत्ति की तो उसने घर छोड़ दिया और वह पांडव ज्योति के साथ किराए के मकान में रह रहा था फिर भी विवाद हुआ तो पत्नी ने अपने अपनी पूरी संपत्ति जमीन दुकान किराए में चलने वाली गाड़ियां भी पहली पत्नी बच्चों के नाम कर दी थी। बावजूद  पार्वती गुप्ता एक करोड़ की डिमांड कर उसे प्रताड़ित करती थी ..

पुलिस के मुताबिक 29 जुलाई की रात पार्वती गुप्ताने अपने पति मनोज गुप्ता को अपने घर बुलया,और उसके दोनों हाथ पैर बांधकर रात 1 बाजे पार्वती गुप्ता ने  करंट का झटका दिया जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को मनोज गुप्ता का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद पार्वती गुप्ता ने खुद को बीमार बताया उसे बेहोशी की हालत में पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है घटना के दौरान बेटा बेटी दामाद कहां थे पुलिस इसकी जांच कर रही है.

हालांकि जिस हालत में मनोज की लाश मिली है, इससे लगभग स्पष्ट हो चूका है कि उसकी मौत सामान्य नही हुई है .बल्कि उसकी मौत करंट से हुई है,करंट  देते समय आरोपी पार्वती अकेली नहीं थी। क्यों कि पहले मनोज को बांधा गया था। उसके बाद उसे करंट के झटके देकर मौत के घाट उतारा गया। मनोज की लाश अर्धनग्न अवस्था में थी, इससे यह भी स्पष्ट होता है कि उनके कपड़ों को उतारा गया था,और ये सब अकेला व्यक्ति नही कर सकता है अभी मनोज की पत्नी अस्पताल में भर्ती है पुलिस जल्द ही पूछताछ करेगी पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटा रही है कि वारदात के समय घर पर और कौन-कौन था, पुलिस आसपास के कैमरे को भी खंगाल रही है जिससे पता चल सके की उस घर मैं कौन आया और कौन कब वापस गया है। फिलहाल इस घटना बात से गांव में सनसनी फैली हुई है। ब्यूरो रिपोर्ट वीसीएन टाइम्स बलरामपुर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments