रायपुर। बाहरी भगाओ, धरसींवा बचाओ की बात कहते हुए धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता आज रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे और उन्होंने ने धरसींवा विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा को टिकट दिए जाने का जमकर विरोध करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की और प्रत्याशी बदलने की मांग की।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सूरज टंडन और श्यामलाल वर्मा ने कहा कि कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा को धरसींवा विधानसभा से चुनाव लड़ाने से स्थानीय भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उनकी मांग की है कि बाहरी भगाओ, धरसींवा बचाओ के तहत प्रत्याशी बदलने की मांग पार्टी के बड़े नेताओं से कर रहे हैं।

