Sunday, July 13, 2025
Homeखेलभारत का विजयरथ रोकने में बांग्लादेश भी नाकाम, कोहली के शानदार शतक...

भारत का विजयरथ रोकने में बांग्लादेश भी नाकाम, कोहली के शानदार शतक से जीता मैच

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने गुरुवार को पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर ही काबिज है. मैच के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल औरविराट कोहली रहे हैं.

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक होता जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की है. टीम ने गुरुवार (19 अक्टूबर) पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

बांग्लादेशी टीम भी भारत का विजय रथ रोकने में नाकाम रही है. इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. बांग्लादेश केखिलाफ धांसू जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली रहे हैं, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं.

कोहली और गिल ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मैच में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. किंग कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 और रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए.

मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 19 रन और केएल राहुल ने 34 रन बनाए. बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. ऑफ  स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया.

वनडे करियर में कोहली का यह 48वां शतक रहा, जबकि गिल की 10 वीं फिफ्टीरही. वनडे वर्ल्ड कप में गिल का यह पहला अर्धशतक भी है. मगर रोहित और कोहली इस टूर्नामेंट में धांसू फॉर्म में हैं. कोहली इस वर्ल्ड कप सीजन में इससे पहले2 फिफ्टी जमा चुके हैं.

भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश टीम ऐसे हुई ढेर

मैच में बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और उसे पहला झटका 93 रनों पर गिरा. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते उसका स्कोर 4 विकेट पर 137 रन कर दिया था. यहां से मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाज की शानदार बैटिंग ने उसे अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 (7 चौके) और तंजीद हसन ने 51 (पांच चौके, तीन सिक्स) रन बनाए. वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए.वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर औरकुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.

मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्यारवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेशी टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन  महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments