एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। अपने सभी पांच मैच जीतकर टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के बाद अंक तालिका शीर्ष पर रही। भारत ने पहले ही सेमीफाइल में जगह बना ली थी, जबकि पाकिस्तान की टीम इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया
भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। इस हार के साथ ही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम का सफर खत्म हो चुका है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यह मैच जीतना जरूरी था। मुकाबला ड्रॉ होने पर भी पाकिस्तानी टीम किस्मत भरोसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी, लेकिन 4-0 की हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई और टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया। भारतीय टीम ने मैच के चारो क्वार्टर में एक-एक गोल किया। पहले दो क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वहीं, तीसरे क्वार्टर में जुगरंत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया और आखिरी क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने मैदानी गोल कर भारत के जीत के अंतर को और बड़ा कर दिया।