भिलाई -छत्तीसगढ़ के भिलाई में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। सुपेला के गदा चौक स्थित होटल इशा में पुलिस ने देर रात छापे मार कार्रवाई करते हुए देह व्यापार में संयुक्त होटल के मालिक मैनेजर और ग्राहक को गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. जिनमें लड़कियों की तस्वीर और ग्राहकों को भेजे गए मैसेज मौजूद थे वही एक रजिस्टर भी मिला है. जिसमें ग्राहकों और लड़कियों के नाम के साथ समय का पूरा ब्यौरा दर्ज है।
ऐसे भिलाई के होटलो में होने वाले देह व्यापार की शिकायत पर पुलिस आए दिन रेड कर सेक्स रैकेट का खुलासा करती है ।बताया जा रहा है कि इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी।रविवार रात को जब पुलिस को शिकायत मिली तो पुलिस टीम ने योजना बनाकर एक कर्मचारी को प्वाइंटर नियुक्त किया.और एक नोट देकर होटल में भेजा .सिग्नल मिलने पर भिलाई नगर सीएसपी के नेतृत्व में वैशाली नगर पुलिस की टीम ने होटल में रेड मारी। होटल में दबिश के दौरान पुलिस ने मैनेजर शिवकुमार कुर्रे के पास से 5-5 सौ के दो नोट बरामद किए हैं। उनके अलावा होटल से निजी कंपनी के 5 डिब्बे आपत्तिजनक सामान भी जप्त किए गए हैं।
भिलाई नगर सीएससपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि देह व्यापार करने के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है शिकायतों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है आगे भी इस तरह की कार्यवाही की जाएगी। यदि अन्य व्यक्तियों की सैलरी सलिलप्तता पाई जाती है तो उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।पुलिस ने होटल मैनेजर शिवकुमार कुर्रे, ग्राहक मोहम्मद शोएब खान, होटल मालिक और संचालक निक्कू उर्फ अमित को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे की कुछ महिनें पहले ही भिलाई के सूर्या मॉल में पुलिस ने छापेमारी की थी। यहां संचालित स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। पुलिस ने 10 लड़कियों और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया था। मौके से कई आपत्तिजनक चीज भी मिली थी। टीम जब स्पा सेंटर पहुंची तो लगभग सभी ग्राहक थे पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो वहां अनैतिक गतिविधियों चल रही थी ऐसे में पुलिस ने स्पा में काम करने वाली महिला और पुरुष ग्राहकों को पकड़ा था।
होटल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि होटल इशा में देह व्यापार का धंधा खुलेआम चलता है।इसकी जानकारी पुलिस विभाग के कई अधिकारियों को भी है।बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई से लोग खुश है। भिलाई से वीसीएन टाइम्स की रिपोर्ट

