भिलाई:, छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए सेंटर की संचालक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 3 महिला और 2 पुरुष गिरफ्तार किए गए हैं, वहीं मुख्य आरोपी फरार है। बताया जा रहा है स्पा सेंटर में आपत्तिजनक समान, मोबाइल, ग्राहकों की लिस्ट जब्त हुई है। सुपेला थाना के द ग्रीन डे स्पा सेंटर का मामला बताया जा रहा है ।
बता दें कि इसके पहले भी दुर्ग पुलिस ने स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। जब देर रात भिलाई के सूर्या मॉल के 8 स्पा सेंटर्स में दबिश देकर दुर्ग पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया था। जिसके बाद उनसे पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने ब्लू एलीजो, सेंस, एलोरा स्पा की महिला संचालको और 3 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया था।
: दरअसल दुर्ग पुलिस को लगातार स्पा सेंटरो में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस सूर्या मॉल के आठ स्पा सेंटरो में छापेमार कार्रवाई की। इस छापेमार कार्रवाई में 10 महिलाएं और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया गया था । वहीं एलोरा स्पा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली थी। इसके बाद पर पुलिस ने सभी से पूछताछ की पूछताछ की। तब देह व्यापार का खुलासा हुआ जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटरों की दो संचालिका सहित तीन ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है।