Friday, November 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़भूतेश्वर नाथ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार नाले में...

भूतेश्वर नाथ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार नाले में गिरी:2 की मौत 3 घायल.चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

गरियाबंद -छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में देर रात ड्राइवर को झपकी आने से एक कार बेकाबबू होकर नाले में गिर गई. ‌इस हादसे में 2लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं. जिन दो लोगो की मौत हुई है इसमें एक भाजपा युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष हैं।सभी लोग रात को बिलाईगढ़ से भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात कार में पांच लोग सवार होकर बिलईगढ़ से गरियाबंद के भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इसी दौरान रात 2 बजे कार चला रहे पंकज दास को झपकि आ गई, जिस कारण कार एक पत्थर से टकराकर सीधे नाले में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार के नाले में गिरने से सभी गेट लॉक हो गए जिससे पांचो लोग कार के अंदर ही फंस गए. वे रात भर चीखते चिल्लाते रहे.लेकिन उनकी आवज लोगो तक नही पहुंची , आज सुबह करीब 5 से 6 बजे लोग शौच के लिए नाले के पास पहुंचे तो उनकी नजर नाले में पलटी पड़ी कार पर पड़ी. जिसके बाद गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

लेकिन तब तक  हादसे में लोकेश साहू और पंकज दास मानिकपुरी की मौत हो चुकी थी.जबकि राजेश कुमारआदित्य, ननकी साहू और दयाराम यादव घायल थे.उधर घटना की सूचना मिलने के बाद फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने सबसे पहले तीनों घायलों को फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर में भर्ती कराया और दोनों मृतकों की शव का पंचनामाकर परिजनों को सूचना देकर दोनों शवो को  पोस्टमार्टम के भिजवाया ..फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। मरने वालों की पहचान बिलाईगढ़ के भावगांव निवासी लोकेश साहू और पंकज दास मानिकपुरी भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के रूप में हुई है.

आपको बता दे की इस नाले में इसके पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. दरअसल यह मार्ग काफी सकरा है और रात के समय यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments