तिल्दा नेवरा -ग्राम पंचायत बहेसर में शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल में 15 लाख कि लगत से बनने वाले शेड निर्माण का भूमि पूजन छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम केअध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी के द्वारा सरपंच सोहन वर्मा,ओम ठाकुर,कि विशेष उपस्थिति में किया गया..
इस मौके पर शैलेश नितिन ने कहा कि आज हर गांव में विकास कार्य चल रहे हैं.. मुझे खुशी हो रही है कि मेरे हाथों स्कुल प्रागड़ प्रार्थना के लिए बनाए जाने वाले शेड का भूमि पूजन हो रहा है..इस शेड के बन जाने के बाद बच्चों को अब न गर्मी में तकलीफ होगी ना ही बारिश में। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
इस मौके पर अनिल सिंह, रवि कश्यप, लाखन चौहान. सेवक दास, अजहर आदित्य अमित गिरीशऔर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।


