Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़मनेंद्रगढ़ में घूम रहे 12 हाथी, ग्रामीण को कुचला, दहशत में गांव...

मनेंद्रगढ़ में घूम रहे 12 हाथी, ग्रामीण को कुचला, दहशत में गांव वाले

मनेंद्रगढ़-छत्तीसगढ़ केमनेंद्रगढ़ वन मंडल के केल्हारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे.12 हाथियों के दल ने आतंक मचा रखा है. बीती रात  . इस दल ने ग्राम पंचायत कछौड़ में जमकर उत्पात मचाया और एक ग्रामीण की जान ले ली. मृतक की पहचान धीरज लाल के रूप में हुई है, जो कछौड़ का रहने वाला था. हाथी ने धीरज लाल को घसीटकर मार डाला.जबकि तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीण का आरोप है कि वन विभाग को पहले से ही 12 हाथियों का दल घूमने की जानकारी थी, बावजूद इसके न तो गांवों में मुनादी कराई गई, न ही कोई चेतावनी दी गई. ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया कि वन विभाग अक्सर हाथियों की मूवमेंट की जानकारी छिपाता है या गंभीरता से नहीं लेता. इस बार भी कोई गश्ती दल सक्रिय नहीं था. इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

जानकारी मोलने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है .अधिकारियों का खाना है की , हाथियों का यह दलअब  बिहारपुर वन परिक्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. वन विभाग की टीम लगातार इस दल की निगरानी कर रही है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है. वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के दल से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और वन विभाग के निर्देशों का पालन करें.इसके आलावा आग जलाकर रोशनी करने की भी सलाह दी है जिससे हाथीताकि हटी गाव में प्रवेश न कर सके ..

वन विभाग ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे जंगल की ओर न जाएं और खुद को सुरक्षित रखें. शाम के समय घर से बाहर न निकलें. वन विभाग की सतर्कता और ग्रामीणों की सावधानी से हाथियों के साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सकता है.ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के दल में एक शावक भी शामिल है.ग्रामीणजन    वन विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments