Thursday, August 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़मरवाही में 2 महिलाओं पर भालू का हमला:महुआ बीनने जंगल गईं थी,...

मरवाही में 2 महिलाओं पर भालू का हमला:महुआ बीनने जंगल गईं थी, एक की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के मारवाही मैं महुआ बिनेने गई दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर  बुरी तरह से नोच दिया है, गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही छत्तीसगढ़ के मरवाही वन क्षेत्र में 2 महिलाओं पर आज सुबह भालू ने हमला कर दिया…। गुल्लीडांड गांव की दो महिलाएं परमिला यादव और सुमित्रा रैदास सुबह महुआ बीनने जंगल गई थीं। इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाया,,। सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवा डायल 108 और 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची..। दोनों घायल महिलाओं को मरवाही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले दानीकुंडी और खंता गांव में भी भालू घुस आए थे। हालांकि, तब कोई हादसा नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि मरवाही के जंगलों में अवैध कटाई, गिट्टी-मुरूम और रेत का उत्खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है।जंगलों पर अतिक्रमण भी बढ़ रहा है।जिसके कारण जंगल में रहने वाले जानवरगाव की तरफ  आ जाते हैं। और लोगों पर हमला कर देते हैं.आपको बता दे की 2 दिन पहले ही इस इलाके में दो भालू जंगल से शहर की सड़कों पर आ गए थे उसके बाद आज भालू ने महिलाओं पर हमला कर दिया

मरवाही में बीच सड़क में भालू यहां-वहां दौड़ता रहा। - Dainik Bhaskar

वन विभाग के अधिकारी इन गतिविधियों पर रोक लगाने में विफल रहे हैं। डीएफओ सहित अन्य अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसका नतीजा है कि जंगली जानवर अब आबादी वाले इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments