रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लम्बे वक़्त से फिर से आवेदन के इंतज़ार में बैठी महिलाओं के लिए पोर्टल खोला जा रहा है, यानी उन्हें आवेदन का मौका दिया अजा रहा है। जानकारी के मुताबिक़ महतारी वंदन के लिए आवेदन की शुरुआत 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से शुरू होगी और आगामी 15 दिनों तक जारी रहेगी। हालांकि यह आवेदन सिर्फ बस्तर जिले के लिए ही होगा।
सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के लिए फिर से आवेदन करने का मौका बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार योजना से जुड़े गांवों की छूटी हुई महिलाओं को दिया जाएगा। यानी इसका फायदा दुसरे संभाग या जिले की महिलाओं को फ़िलहाल नहीं मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत होगी जोकि इसी महीने के 31 अगस्त तक जारी रहेगा। फॉर्म जमा कराये जाने के बाद एक सितम्बर से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जाएगा जबकि बाद 16 से 25 सितंबर तक आवेदन वेबपोर्टल पर अपलोड कर दिए जायेंगे। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि, अक्टूबर महीने से नए पात्र आवेदकों के बैंक खातों में पैसे आने शुरू हो जायेंगे। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि, बाकी क्षेत्रों की छूटी हुई महिलाओं के आवेदन कब लिए जाएंगे?
छत्तीसगढ़ प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
ये लगेगे दस्तावेज़
1. आधार कार्ड
2. UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
3. मोबाइल नंबर
4. बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर
आवेदन पूर्व तैयारियां
1. व्यक्तिगत बैंक खाता
2. महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
3. बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।
4. महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए।

