छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार की चार लोगों के शव घर में पाए गए,आशंका जताई जा रही है कि पति ने पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी पुलिस बाल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है ,जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग के मकान नं. 05 में रहने वाले एक परिवार के 4 लोगों का शव घर में मिलने के बाद वहा सनसनी फैल गई है .घर के अंदर बसंत पटेल का शव फंदे पर लटका था, वहीं उनकी पत्नी और दो बच्चे की बॉडी नीचे जमीन पर पड़ी मिली है ।घटना की जानकारी मिलते ही SP समेत पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बसंत पटेल बागबाहरा के आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में प्यून (भृत्य) के पद पर कार्ररत था। वह पत्नी और दो बच्चो के साथ हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-2 बिल्डिंग के मकान नं. 05 में रहता था आज सुबह बसंत पटेल का शव फासी पर लटका मिला.जबकि पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल पटेल (11) और बेटे कियांश पटेल (4) का शव जमीं पर पीडीए हुआ था। ..बताया जा रहा है घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस को मौके से आत्महत्या से जुड़ा कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस और फोरेंसिक की टीम घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.. आज सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने घर का दरवाजा खटखटा कर पटेल परिवार को उठाने की कोशिश की लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने खिड़की से जाकर देखा तो उनके मुंह से चीख निकल गई।..बसंतपटेल फांसी के फंदे में लटका हुआ था वही उसकी पत्नी और बच्चे जमीन पर पड़े हुए थे। इस घटना के बाद पूरे कॉलोनी में सनसनी फैल गई,
, पुलिस को सूचना दी गई दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर प्रवेश हुई, ऐसा माना जा रहा है कि पति ने पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दे दी है।एसपी आशुतोष सिंह और एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय सहित सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए है । फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
एक ही परिवार की चार सदस्यों की मौत से पूरे कॉलोनी के लोग शहर में हुए हैं, लोग एक दूसरे से सवाल कर रहे हैं कि आखिर यह घटना कैसे हुई। मामला हत्या का है या आत्महत्या का। सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है वहीं पूरे मोहल्ले में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है।ब्यूरो रिपोर्ट वीसीएन टाइम्स महासमुंद

