Sunday, July 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़महासमुंद में एक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार को उसी के दफ्तर में...

महासमुंद में एक व्यक्ति ने नायब तहसीलदार को उसी के दफ्तर में मारे थप्पड़,डायस पर चढ़कर दबाया गला

छत्तीसगढ़ के महासमुंदजिले के पटेवा थाना क्षेत्र झलप उप तहसील में एक व्यक्ति ने सोमवार नायब तहसीलदार को उसी के दफ्तर में थप्पड़ जड़ दिया। पहले नायब तहसीलदार को चप्पल फेंककर मारी और फिर कॉलर पकड़ लिया। पुलिस ने नायब तहसीलदार युवराज साहू की रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ।

जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 12 बजे राजस्व न्यायालय में डायस पर बैठकर नायब तहसीलदार युवराज सिंह प्रकरण का निराकरण कर रहे थे। इसी दौरान छिलपावन निवासी कुलप्रीत सिंह पहुंच गया। दोनों के बीच कुछ देर बाद बहस होने लगी।कुलप्रीत सिंह गुस्से में ने गाली गलौज करते हुए डायस पर बैठे नायब तहसीलदार को 420 कहा और चप्पल फेंककर मार दी,इसके बाद वह डायस पर चढ़ गया। उसने नायब तहसीलदार का कॉलर पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। यह भी आरोप है कि उसने नायब तहसीलदार का गला दबाने का भी प्रयास किया।

इस दौरान कार्यालय में पदस्थ पृथ्वी अजय, पूजा कंवर, सहायक ग्रेड 3 और उपस्थित कोटवार उषा बाई रात्रे, तुलाराम मोंगरे और ग्रामीण तुलाराम चंद्राकर ने बीच बचाव कर मामला किसी तरह शांत कराया। मारपीट में नायब तहसीलदार की शर्ट फट गई। अधिकारी के गाल और पीठ पर चोट आई है। उप तहसील कार्यालय में मारपीट की खबर मिलते ही रायपुर संभाग के पटवारी, आरआई, नायब तहसीलदार और पहुंच गए।

घटना के बाद नायब तहसीलदार युवराज साहू सभी के साथ पटेवा थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी कुलप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments