गरियाबंद -छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दो बच्चों की मां ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मार डाला। पत्नी का गांव के मैकेनिक युवक से अफेयर था। पति ने दोनों को पहले से ही घर पर रंगे हाथों पकड़ा था. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। इसीलिए पति को रास्ते से हटाकर पत्नी अपने प्रेमी संग घर बसाना चाहती थी।
पति कि पत्नी के बॉयफ्रेंड से भी अच्छी जान पहचान थी। पत्नी ने पति को सदा के लिए रस्ते हटाने प्लान बनाया उसी प्लानिग के तहत हत्या के लिए साजिश रची गई,प्रेमी ने प्रेमिका के पीटीआई को 25 जुलाई की रात पार्टी के लिए बुलाया इस दौरान उसे खूब शराब पिलाई.जब वह होश में नहीं रहा तो उसे घर छोड़ने आया। फिर पत्नी और प्रेमी ने मिलकर तकिए से उसका दम घुटने तक उसका मुंह दबाए रखा। जिससे उसकी सांसे थम गई.
वारदात के बाद बॉयफ्रेंड चला गया और पत्नी रात भर पति के लाश के पास ही सोई रही।सुबह घर वालों के सामने नाटकीय अंदाज में रोते हुए प्रतिमा ने परिवार वालों को जगाया उसने बताया कि ज्यादा शराब पीने की वजह से चुंबन की मौत हो गई परिजनों ने उनकी बात मानकर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन ससुर को बहू की बातों पर संदेह था गांव के बिजली कर्मी दौलत का आना-जाना उन्हें खटक रहा था।, दस गात्र से दो दिन पहले चुंबन का पिता पांडुका थाना पहुंचा और बेटे के मौत पर शंका जताते हुए शिकायत दर्ज करराइ तब मामले का खुलासा हुआ।
जानकारी के मुताबिक कोपरा के रहने वाले चुंबन साहू और प्रतिभा साहू की शादी को 4 पहले हुई थी । उनके दो बच्चे एक साल की बेटी और 2 साल का बेटा है .चुम्मन किसान परिवार से था लेकिन वह बेरोजगार था। इसी गांव का रहने वाला दौलत पटेल 32 साल मैकेनिक है वह बिजली के काम से चुंबन के घर आया करता था। डेढ़ साल पहले दौलत और चुंबन की पत्नी का अफेयर शुरू हुआ . दोनों को चुम्मन ने घर में कई बार रंगे हाथ पकड़ा और उसने तिमा की पिटाई भी की . इसके बाद से वह पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। घर वालों को भी इसकी जानकारी थी. पूछताछ में पत्नी ने बताया कि वह अफेयर के बाद पति की मारपीट से परेशान थी इसलिए वह प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती थी .घटना वाली रात दोनों ने मोबाइल पर मर्डर की पूरी प्लानिंग की थी। पत्नी और बॉयफ्रेंड को पता था कि चुम्मन शराब का आदी है 25 जुलाई की रात दौलत चुंबन से मिला उसके साथ बैठकर शराब पीने की बात कही .इस दौरान दौलत ने चुम्मन को इतनी शराब पिलाई की वो होश में नहीं रहा
जब चुंबन घर लौटा तो दौलत भी उसके साथ आया पति के सोते ही प्रतिमा और दौलत ने तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी वारदात के बाद प्रतिमा सुबह तक मृत पति के साथ बिस्तर पर सोती रही .पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पूछताछ में प्रतिमा ने आरोप लगाया कि पति आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था इसीलिए दौलत के साथ उसके संबंध बन गए प्रतिमा ने यह भी स्वीकार किया कि दोनों ने घर पर कई बार संबंध बनाए थे।

