Saturday, September 13, 2025
Homeछत्तीसगढ़मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आ गई खुशखबरी... जानिए कब...

मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आ गई खुशखबरी… जानिए कब से खुल रहा माता का दरबार?

माता वष्‍णो देवी के भक्‍तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्‍द ही माता का दरबार दर्शन के लिए खुलने जा रहा है. बीते दिनों माता वैष्णो देवी मंदिर की पवित्र यात्रा को खराब मौसम और ट्रैक की जरूरी मेंटेनेंस की वजह से कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था. श्राइन बोर्ड ने यात्रा के फिर से शुरू होने और दर्शन के लिए दरबार खुलने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही, भक्‍तों को खुशखबरी देते हुए बताया है कि वह इस पवित्र यात्रा के लिए तैयार रहें.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और खराब मौसम ने यात्रा को मुश्किल बना दिया था. साथ ही, ट्रैक की सेफ्टी और मेंटेनेंस के लिए कुछ जरूरी काम भी करने थे. इन सबके चलते श्राइन बोर्ड ने यात्रा को टेम्पररी सस्पेंड कर दिया था. अब, मौसम में सुधार के संकेत और मेंटेनेंस वर्क पूरा होने के बाद बोर्ड ने यात्रा को फिर से शुरू करने का डिसीजन लिया है. श्राइन बोर्ड के अनुसार, मौसम सहित सबकुछ ठीकर रहता है तो 14 सितंबर (रविवार) से माता का दरबार फिर से दर्शन के लिए खुल जाएगा.
यहां से मिलेगी पूरी जानकारी
श्राइन बोर्ड ने भक्तों से अनुरोध किया है कि वो अपनी वैलिड आइडेंटिफिकेशन साथ रखें और तय किए गए रास्तों का ही इस्तेमाल करें. इसके अलावा, ग्राउंड स्टाफ के साथ पूरा कोऑपरेशन करें ताकि यात्रा स्मूद और सेफ रहे. अगर आपको लाइव अपडेट्स, बुकिंग सर्विसेज या हेल्पलाइन सपोर्ट चाहिए, तो आप श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर विजिट कर सकते हैं. वहां आपको हर तरह की लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन और गाइडलाइंस मिलेंगी.
चेक करते रहे मौसम का हाल
बोर्ड ने श्रद्धालुओं से यह वादा भी किया है कि वो इस पवित्र तीर्थ यात्रा की पवित्रता, सेफ्टी और गरिमा को बनाए रखने के लिए हमेशा कमिटेड रहेगा. अब अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 14 सितंबर से अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. बस, घर से निकलने से पहले मौसम का अपडेट चेक कर लें. यात्रा के दौरान सभी गाइडलाइंस फॉलो करें.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments