मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, महाराष्ट्र से माता का विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक DJ वाहन ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 1 श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये दुर्घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में उस समय घटी जब श्रद्धालुओं का एक समूह माता की प्रतिमा के विसर्जन के बाद वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही DJ वाहन बुरहानपुर के पास पहुंचा अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया। तेज आवाज और चीख-पुकार से आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। शाहपुर थाना पुलिस और ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। हादसे में जिस युवक की मौत हुई उसकी पहचान शाहपुर क्षेत्र के निवासी के रूप में की गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि वाहन में DJ सिस्टम लगा हुआ था और श्रद्धालु नाचते-गाते घर की ओर लौट रहे थे। पूरा माहौल खुशनुमा था, लेकिन कुछ ही पलों में खुशी मातम में बदल गई। जैसे ही वाहन पलटा संगीत रुक गया और लोगों की चीखें सुनाई देने लगीं। हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रशासन की ओर से हादसे की मूल वजह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये भी जांचा जा रहा है कि क्या वाहन की स्थिति फिटनेस मानकों के अनुसार थी या उसमें कोई तकनीकी गड़बड़ी थी। हादसे ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि धार्मिक आयोजनों में उपयोग होने वाले वाहनों की सुरक्षा जांच क्यों नहीं की जाती।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि धार्मिक आयोजनों के दौरान उपयोग में लाए जा रहे वाहनों की तकनीकी जांच अनिवार्य की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

