रायपुर SSP ने माना थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच किया है। बताया जा रहा है कि VIP रोड में पेट्रोलिंग के दौरान चेकिंग कार्रवाई में एक गाड़ी से साढ़े 10 लाख रुपए कैश बरामद हुए थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कैश को पुलिस स्टेशन ले आए। इस संबंध में थाना प्रभारी समेत स्टाफ ने कोई कार्यवाई नहीं की। इस बात की सूचना मिलते ही SSP ने तीन स्टाफ को सस्पेंड भी किया है।
SSP डॉ लाल उमेद सिंह से मिली जानकारी, 4 और 5 अगस्त की दरमियानी रात माना थाना की पेट्रोलिंग टीम चेकिंग कार्यवाई कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की गाड़ी में साढ़े 10 लाख रुपए कैश मिले। कैश मिलने के बाद हवलदार और 2 अन्य पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को अगले दिन थाने आकर पैसे वापस लेने की बात कही। बताया जा रहा है कि जब व्यक्ति थाने पहुंचा तो बिना कोई कार्यवाई के कैश वापस लौटा दिया गया। विभागीय जांच के आदेश
SSP के मुताबिक, थाना स्टाफ ने इस कार्यवाई को रोजनामचा में भी दर्ज नहीं किया। इसके बाद माना थाना प्रभारी यमन देवांगन को उचित वैधानिक कार्रवाई नहीं करने के लिए लाइन अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा चेकिंग में मौजूद प्रधान रक्षक रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और शिव निराला को सस्पेंड किया गया है। इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

