पत्थलगांव थाने के दिवानपुर गांव में एक पालतू कुत्ते के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक बच्ची को कुत्ते ने काट लिया जिससे वह घायल हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है लेकिन उसके मालिक ने कभी भी कुत्ते पर नियंत्रण नहीं रखा।
कुत्ते के हमले की खबर फैलते ही दर्जनों ग्रामीण थाने पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते और उसके मालिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने महिला मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से पूरे गांव में भय का माहौल है और अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
पीड़ित कमलेश जाटवर ने बताया कि वह खुद पहले भी इसी कुत्ते के हमले का शिकार हो चुके हैं और अब उनकी मासूम बच्ची भी घायल हो गई है। फिलहाल पुलिस ने कुत्ते और उसके मालिक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

