रायपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ की नई विधान सभा भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के साथ अपने दीर्घकालीन जुड़ाव और अनुभव साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय बिताया और उनकी जिंदगी को गढ़ने में इस राज्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा पिछले कई दशकों से इस भूमि से आत्मीय नाता रहा। कार्यकर्ता के रूप में यहां बहुत काम किया और बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। मैं छत्तीसगढ़ में हुए परिवर्तन का साक्षी रहा हूं। प्रधानमंत्री ने रजत जयंती के इस अवसर पर नई विधानसभा के लोकार्पण का सौभाग्य पाकर छत्तीसगढ़ की जनता और राज्य सरकार को शुभकामनाएं दी। उन्होंने रवि शंकर शुक्ला, बैरिस्टर छेदीलाल ठाकुर और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि आज अटल जी का सपना साकार हो रहा है और उनका बनाया हुआ छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास से भरा है।
पीएम मोदी ने बताया कि यह नई विधानसभा केवल एक इमारत नहीं है बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव है। उन्होंने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा।

