Monday, July 7, 2025
Homeशिक्षामेष और सिंह समेत इन चार राशि वालों को मिलेगा भाग्य का...

मेष और सिंह समेत इन चार राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पढ़ें दैनिक राशिफल

आज 24 नवंबर का राशिफल

मेष –आज का दिन आपकी साख और सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़ेंगे और पारिवारिक कार्यों को गति मिलेगी। आप अपने जरूरी कामों को उसे समय रहते निपटाए, नहीं तो वह लंबे लटक सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आप अपने किसी काम में उसके लिए नीति बनाकर आगे बढ़े, तभी यह वह पूरा हो सकता है। यदि आपने किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से धन उधार लेने का सोचा है, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। बिजनेस में आप कुछ नई तकनीकों को बढ़ा सकते हैं।

वृषभ-आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप संतान के कुछ गलतियों को अनदेखा करेंगे, लेकिन इसका असर उनके स्वभाव पर पड़ सकता है। आवश्यक मामलों को आप धैर्य और विनम्रता से निपटाएं। आप कोई फैसला अपने परिवार के किसी सदस्य पर ना टाले, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा। आप माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप करने लेकर जा सकते हैं। आपको जीवनसाथी से अपने मन की बात कहने का मौका मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच यदि कुछ दूरियां आ गई थी, तो वह भी दूर होगी।
मिथुन-आज का दिन आपके लिए प्रभाव और प्रताप में वृद्धि लेकर आने वाला है। आवश्यक विषयों पर आपका पूरा जोर रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत अवश्य करनी होगी, नहीं तो आपके साथ कोई धोखा हो सकता है। विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आपके किसी परिजन की मदद से दूर होगी। आपके कुछ अनूठे प्रयास रंग लेंगे।
कर्क-आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके कुछ नए प्रयास रंग लेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी, लेकिन यदि आपने किसी को धन उधार दिया, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े और लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन आपको अपने किसी काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments