: धमतरी: जिले के हरदी गाँव में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां दिवाली की रात एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। एक साथ हुई दो-दो मौतों से गाँव में सनसनी फ़ैल गई है। मौत की खबर लोगों को पति का इंस्टा स्टेटस पढ़कर मिली, जिसमे उसने हत्या और आत्महत्या की बात लिखी थी।
पत्नि को मौत के घाट उतारकर आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम हिम्मत यादव है। उसकी शादी सालभर पहले निकट के गांव की रहने वाली लक्ष्मी यादव से हुई थी। दोनों के बीच कोई बड़ा विवाद नहीं था। हालांकि छुटपुट झगड़े होते थे। इसी बीच दिवाली की रात हिम्मत यादव ने अपना स्टेटस अपडेट करते हुए हत्या और फिर फांसी लगाकर जान देने की बात लिखी।
दिवाली के दूसरे दिन जब हिम्मत यादव के घर से लोगों को बदबू आई तो उन्होंने घर के भीतर जाकर देखा। लेकिन यहां का नजारा देखकर सभी चौंक गये। लक्ष्मी मृत हालत में जमीन पर जबकि हिम्मत की लाश फंदे पर लटक रही थी। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर अस्पताल रवाना किया।
अपने सोशल मीडिया स्टेटस में हिम्मत ने अपने सास और ससुर का भी जिक्र किया है। उसने लिखा है, “मैं हिम्मत यादव मैंने मेरी पत्नी लक्ष्मी को जान सहित मार दिया हूँ। कारण कुछ नहीं बस मेरी पत्नी लक्ष्मी यादव की माँ-बाप के वजह से मार दिया हूँ और मैं फांसी लगा लिया हूँ।” बहरहाल पुलिस इस मामले में हिम्मत के परिजन और सास-ससुर से पूछताछ कर रही है।

