Wednesday, July 2, 2025
Homeमनोरंजनमैं निर्वस्त्र हो गई....', ऋषि कपूर की हीरोइन, जिसने हमेशा पहनी साड़ी,...

मैं निर्वस्त्र हो गई….’, ऋषि कपूर की हीरोइन, जिसने हमेशा पहनी साड़ी, मगर 1 सीन ने कर दिया शर्म से पानी-पानी

ऋषि कपूर से लेकर विनोद खन्ना तक के साथ काम करने वाली हीरोइन ने हमेशा साड़ी सूट सलवार पहने. वह कभी फिल्मों में डीप नेक ब्लाउज तक नहीं पहनती. मगर एक सीन में उन्हें कुछ ऐसा पहनना था कि वह फूट फूटकर रोने लगीं.

हीरोइनों का ग्लैमरस अवतार कोई नई बात नहीं है. 70 के दशक से हीरोइनों ने फिल्मों में छोटे कपड़े पहने और ग्लैमरस सीन किए. मगर इस दुनिया में एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहनने से हमेशा के लिए परहेज किया. उन्होंने साफ कह दिया कि वह न छोटे कपड़े पहनेंगी न ही बड़े गले के ब्लाउज पहनेंगी.ये कोई नहीं बल्कि मौसमी चटर्जी, जिन्होंने शादी के बाद भी फिल्मों में लीड रोल किए और दमदार भूमिकाएं निभाती गईं. मासूम से चेहरे वाली मौसमी ने अपने समय में राजेश खन्ना, जितेंद्र, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर विनोद मेहरा समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था.

मौसमी चटर्जी ने दौलत-शौहरत तो खूब हासिल की लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया था कि वह फिल्मों के लिए अपनी मर्यादा को दांव पर नहीं लगाएंगी. उनका एक रूल था कि वह कभी भी छोटे कपड़े नहीं पहनेंगी. बल्कि वह ज्यादातर साड़ी और सूट-सलवार में ही नजर आती थींफिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में मौसमी चटर्जी ने इस बारे में बात की थी. एक बार उन्हें डायरेक्टर के कहने पर घाघरा और डीप नेक ब्लाउज पहना था. वो उनके लिए सबसे खतरनाक एक्सपीरियंस था. उन्होंने ये भी कहा कि वो कपड़े उनके लिए ऐसे थे जैसे वह निर्वस्त्र हो गईं

मौसमी चटर्जी ने कहा कि वह 16 साल की उम्र से फिल्मों में काम कर रही हैं. उन्होंने छोटी ही उम्र में तय कर लिया था कि वह साड़ी ही पहनेंगी और इससे कभी कोई मोलभाव नहीं हो पाएगा.मगर साल 1973 में राज खोसला की फिल्म ‘कच्चे धागे’ में कुछ ऐसा हुआ कि वह शर्म से पानी पानी हो गईं. विनोद खन्ना और कबीर बेदी के साथ ये फिल्म मौसमी ने की थीमौसमी चटर्जी ने कहा कि मानी जे राबड़ी ने उन्हें फिल्म के लिए बैकलेस ब्लाउज और शॉर्ट घाघरा पहनने को दिया. उनकी वजह से उस दिन वह रो भी पड़ी थीं

मौसमी ने कहा, ‘उन कपड़ों को देखकर मुझे ऐसा लगा जैसे में निर्वस्त्र हो गई. मैं रोने लगी. मैंने अपने पति को कॉल किया और कहा कि प्लीज आप मुझे कोलकाता वापस भेज दो. मैं अब यहां काम नहीं करना चाहती. ये मेरे सारे कपड़े उतार देना चाहते हैं. फिर मेरे पति दौड़े चले आए और उन्होंने मुझे समझाया कि इन कपड़ों में कोई बुराई नहीं है. ये फिल्म के हिसाब से ठीक है.’मौसमी चटर्जी ने ये भी खुलासा किया था कि सिर्फ कपड़ों की वजह से उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म गुड्डी को भी रिजेक्ट कर दिया था. क्योंकि इस फिल्म में स्कर्ट पहननी थी. फिर इस फिल्म ने जया बच्चन को सुपरस्टार बन दिया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments