आरोपी
तिल्दा नेवरा -छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तिल्दा में एक चौंकाने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है…।.. जहां एक मिडिल स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर भूपेन्द्र साहू पर घिनौना आरोप लगा है…। आरोप है की स्कूल के हेड मास्टर ने महिला टॉयलेट में मोबाइल रखकर वीडियो बनाया है…। इस बात की जानकारी तब हुई जब मिडिल स्कूल की टीचर ने टॉयलेट में देखा की एक मोबाईल फोन चालू था, उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। उसके बाद पूरे स्टाफ को इसकी जानकारी लगी।
रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के बिलाडी मिडिल स्कुल में एक टीचर का अश्लील कांड सामने आया है …इस कांड ने शिक्ष.विभाग में हडकम्प मचा दी है. इस घिनौने कांड का तब पर्दाफास हुआ जब टॉयलेट गई एक महिला शिक्षक को एक डब्बेके अन्दर चालू हालत में एक मोबाईल मिली .। जांच में पता चला कि यह मोबाइल स्कूल के प्रधान पाठक संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू का है, । जानकारी के मुताबिक वह पिछले 2 महीने से ऐसी हरकत करता आ रहा है..। बताया जाता है शिक्षक अश्लील वीडियो देखने का आदी था और इसी बुरी आदत के चलते उसने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी.।
घटना के बाद स्कूल की सभी महिला टीचर और स्टाफ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पूछताछ में आरोपी प्रधान पाठक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह रिकॉर्ड किए गए वीडियो को दूसरे मोबाइल और लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था…..।यह काम वह पिछले दो महीनों से कर रहा था…। इस घटना से स्कूल का माहौल खराब हुआ है और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठे हैं ..पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी हेड मास्टर पर एफआईआर दर्ज किया है लेकिन उसे ततकाल जमानत मिलने से मिला टीचर व उनके परिजनों के साथ यह पढने वाली छात्राओ के पालको में रोष व्याप्त है…
उनका कहना है कि स्कुलो को विद्या का मन्दिर माना जाता है..बावजूद ऐसे पवित्र स्थलों पर गुरु ही घिनौने कांड कर रहे है…इसका खुलासा होने के बाद अब महिलाएं स्कूल नहीं जाना चाह रही है। परिवार वाले अपनी बेटियों को उस स्कूल में पढ़ाना नहीं चाह रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू के खिलाफ आई टी एक्ट 66 डी, 77,238 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपराधी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया।मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले।अब उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे साइबर सेल भेज जांच कराई जा रही है ..।
उधर आरोप लग रहा है कि पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ताकि आरोपी को उसका लाभ मिल सके, हलाकि महिला शिक्षकों ने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ महिला आयोग से भी की है..। घटना के बाद आरोपी शिक्षक मेडिकल के आधार पर छुट्टी पर चला गया है। आरोपी शिक्षक पर विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ब्यूरो रिपोर्ट VCN टाइम्स तिल्दा नेवरा