Wednesday, July 2, 2025
Homeशिक्षारथ पर सवार होकर निकले जग के पालन हार

रथ पर सवार होकर निकले जग के पालन हार

तिल्दा नेवरा एंकर-जगत के नाथ अर्थात भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा शुक्रवार आषाढ़ शुक्ल दूज से शुरू हुई..। भक्तों को दर्शन देने के लिए भगवान जगन्नाथ,बहन सुभद्रा और भाई बलदाऊ के साथ रथ पर विराजमान होकर प्रजा के हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। इस मौके पर भक्तो ने जगह-जगह भगवान का स्वागत कर आरती की,और फूल बरसाकर  आशीर्वाद लिया। तिल्दा नेवरा में यात्रा 75 सालो से गाँधी चौक नेवरा स्थित प्राचीन श्री जगदीश मंदिर से निकली जा रही है ..

जगत के पालनहार भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के लिए सुबह से ही प्राचीन श्रीजगन्नाथ  मंदिर में भक्त पहुंचना शुरू हो गए थे। भगवान के स्वस्थ होने पर वैदिक मंत्रों और जयकारों के बीच भगवान जगन्नाथ नई पोशाक पहनकर गर्भ गृह से निकले और नगरवासियों के हाल जानने के लिए रथ पर विराजे। इसके चलते भगवान का रथ आकर्षक सजाया गया था।

दोपहर तीन बजे भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा के रथ पर विराजने के बाद भगवान की भव्य महाआरती पुजारी एवं सैकड़ों भक्तों ने की। आरती के बाद भक्तों ने रथ को हाथों से खींचते हुए आगे बढ़ाया और पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान भगवान के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। उनके दर्शन के लिए रथ यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। रथ में जयनारायण अग्रवाल ,गोपाल .दिनेश वैष्णव ,ललित अग्रवाल गज मग का प्रसाद वितरणकर रहे थे ..

रथयात्रा शाम 4 बजे भजन मंडलियो के साथ जगदीश मंदिर से शुरू हुई रथ यात्रा सुभाष चौक, अग्रसेन चौक, गुरु नानक चौक, सिंधी कैंप हेमू कॉलोनी चौक होते हुए, स्टेशन चौक मा दुर्गा मंदिर पहुंची। यहां से रथ यात्रा हाई स्कूल रोड के लिए दीनदयाल उपाध्याय चौक, सब्जी मंडी नगर पालिका, गुरु घासीदास चौक, होते हुए नेवर बस्ती पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की मौसी के घर गोपाल मन्दिर पहुंच कर समाप्त हुई ..यात्रा के दौरान रास्ते में महिलाएं बच्चो के साथ घरों की छतों और गैलरियों में खड़ी होकर दर्शन लाभ ले रही थी।

एंकर भगवान के रथ के खींचने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा …योगेश गांधी, कैलाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल दिलीप रेखराज, दीपक अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल, रवि गांधी, पवन जय नारायण, रथ को खींचते भगवान के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे..तिल्दा से VCNटाइम्स की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments