कांकेर छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवक ने अजगर को रस्सी से बाइक पर बांधकर 3-4 किलोमीटर तक घसीटा। इस क्रूरता को कार सवार लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अजगर को घसीटने का वीडियो अब सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो ने पशु दुर्व्यवहार (animal abuse) को लेकर लोगों में रोष पैदा कर दिया है. लोग वीडियो पर अपने नाराजगी भरे रिएक्शन दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर को सड़क पर घसीटा जा रहा है और वह शख्स बाइक चला रहा है, और ऐसा लग रहा है कि उसे अजगर की पीड़ा से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा की जा रही है और यूजर्स वन्यजीव संरक्षण कानूनों के तहत कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- ‘अजगर को रस्सी से बांध कर उसे मोटरसाइकिल से घसीटने का यह क्रूर वीडियो छत्तीसगढ़ के कांकेर का है। अजगर, अनुसूची 1 का वन्यजीव है। जैसे बाघ, वैसे अजगर। छत्तीसगढ़ के वन विभाग को इस घटना की जानकारी है, लेकिन वह हमेशा की तरह मौनी बाबा बना हुआ है।’ पशु प्रेमी वीरेंद्र यादव का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर इस प्रकार का कृत्य पशु क्रूरता अधिनियम का खुला उल्लंघन है। अब तक न तो वन विभाग ने और न ही पुलिस विभाग ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है।
वीडियो सामने आने के बाद बहुत से स्थानीय लोग भी उतने ही हैरान और भड़के हुए हैं. अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन वन्यजीव कार्यकर्ता और नागरिक वन विभाग और स्थानीय पुलिस से उस शख्स की पहचान करने और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं, जो अजगर जैसी संरक्षित प्रजातियों को पकड़ने और उनके साथ क्रूरता करने पर प्रतिबंध लगाता है.एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा सीधा-सीधा जानवरों के अधिकारों का उल्लंघन है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए।
हालांकि वन विभाग का कहना है कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना जंगल के पास की है, जहां यह अजगर दिखाई दिया था। अजगर, अनुसूची 1 का वन्यजीव है। जैसे बाघ होता है उसी तरह से अजगर भी है। वन्य जीव अधिनियम के अनुसार, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। थाना प्रभारी ने बताया कि सांप को घसीटने वाला युवक आतुर गांव का ही रहने वाला है।