Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में एक ही पैटर्न में हत्या:नदी किनारे...

राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में एक ही पैटर्न में हत्या:नदी किनारे बोरी में बंद मिली दो लाशे..एक में महिला दूसरे बोरे में युवक की मिली बॉडी..

रायपुर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बाद सोमवार सुबह रायपुर में बोरी के अंदर एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान रामा माणेक के रूप में हुई है .वह उरला स्थित आरआर इस्पात में काम करता था. युवक  के सिर पर गहरी चोट के निशान है. आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई  है। इसके पहले रविवार को बिलासपुर जिले के शिवटिकरी गांव में दोपहर को नदी किनारे एक महिला की लाश मिली थी .महिला का शव चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है ।लाश बोरी के अंदर पत्थर और तार से बंधी हुई थी ।महिला की पहचान नहीं हो पाई है दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है।

रायपुर के उरला क्षेत्र में मेटल पार्क के पास आज सुबह जब लोगों ने बोरी में लाश देखी तो वहां हड़कंप मच गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं .जिसमें आशंका जताई जा रही है कि पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई होगी .युवक की पहचान रामा माणेक के रूप में हुई है। वह उरला  स्थित आर-आर इस्पात में काम करता था। माना जा रहा है कि हत्या के बाद लाश को बोरी में छिपाया गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी-सीएसपी समेत एफएसएल की टीम  मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दे बिलासपुर में रविवार को नदी किनारे एक बोरे में महिला की तार और पत्थरों से बंधी हुई लाश मिली थी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में भरकर फेंका गया था। महिला की पहचान नहीं हो पाई है घटना पचमढ़ी थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी अर्चना जाने बताया कि शो 4 से 5 दिन पुराना है .ग्राम शिव टिकरी में शिवनाथ नदी के किनारे लाश बरामद हुई है .महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है ग्रामीण में से देखा बुरे के भीतर से दुर्गंध आ रही थी।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बोरी खोला .मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया घटनास्थल का निरीक्षण किया गया ,मामले की जाँच की जा रही है . एएसपी ने बताया कि मामला हत्या का है शव  ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया था .पुलिस महिला की पहचान करने में जुट गई है पचमढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के दाहिने हाथ पर त्रिशूल में महादेव और बाएं हाथ पर ग्राफिक स्टाइल में अंग्रेजी में टैटू बना हुआ है पुलिस ने ऐसी किसी महिला के लापता होने की जानकारी मिलने पर उनसे संपर्क करने की अपील की है.थाना प्रभारी ने लोगो से अपील की है जानकारी मिले तो 9479193043 पर सुचना देवे ,VCN टाइम्स की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments