रायपुर। समूचे छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है,मंगलवार सुबह से जिस प्रकार झमाझम चल रहा है लोग अपने घरों में दुबक गए हैं। कल के हालात को देखकर आज सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी नदी नालों के साथ खेत खलिहान सब लबालब हो गया है। कई जगहों पर घरों में पानी घुस गए हैं तो कहीं पर सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। अमला बेबस नजर आ रहा है।
छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है। रायपुर में मंगलवार सुबह से ही तेज पानी बरस रहा है। जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। बलौदाबाजार में खेत डूब गए हैं। वहीं सरगुजा संभाग में भी मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद और कांकेर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बिलासपुर में लगातार बारिश
वहीं रायपुर, धमतरी, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली सहित 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। बीजापुर, कोंडागांव और बस्तर में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट है। सरगुजा संभाग के छह जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। इससे पहले सोमवार को लगातार बारिश से बिलासपुर में कई इलाके डूब गए। सड़कों पर नालियों का पानी आ गया।

मौसम विभाग ने आज भी प्राय: हर जिलें में बारिश होने की संभावना व्यक्त कर दी है। तीन दिन से तो यही हाल है,अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कब खुलेगा मौसम। अभी 10 जुलाई से सावन शुरु हो रहा है फिर कहीं बरस गए तो मुश्किल और बढ़ जायेगी। कई शहरों में जल भराव की स्थिति से लोग निगम व पालिका की नाकामियों पर गुस्सा उतार रहे हैं। अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में अंबिकापुर में 172.8 मिमी, बिलासपुर में 77.5 मिमी, पेंड्रारोड में 27.6 मिमी और रायपुर के माना एयरोड्रम पर 15.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।