राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है. यहां के पीपलोदी गांव के सरकारी स्कूल की छत अचानक भरभराकर ढह गई. इससे कई बच्चे मलबे में दब गए. प्रांरभिक सूचना के अनुसार इसमें चार बच्चों की मौत होने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है. हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी है.
जानकारी के अनुसार हादसा शुक्रवार को सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ समय बाद करीब साढ़े आठ बजे हो गया. यह स्कूल काफी पुरानी है. इलाके में बीते दिनों भारी बारिश हुई थी. उसके बाद से स्कूल की बिल्डिंग में सीलन भी आ रखी थी. आज सुबह बच्चे कक्षाओं में बैठे पढ़ रहे थे. उसी दौरान एक कक्षा की छत अचानक भरभराकर नीचे आ गिरी. इससे वहां बैठे बच्चे उसमें दब गए. हादसा होते ही स्कूल अफरातफरी मच गई. वहीं ग्रामीणों को इसकी सूचना मिलते ही वे कांप उठे.

