सिमगा-सिमगा विकास खण्ड के ग्राम चौरेगा मे रात्रिकालीन कबड्डी का आयोजन किया गया,जिसमे बेमतरा के घुरसेना प्रथम स्थान आलबरस, द्वितीय बेलटुकरी और तृतीय सूरजपुरा स्थान ने प्राप्त किया।विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया . कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी के रूप मे भाजपा जिला महामंत्री हेमसिह चौहान शामिल हुए उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारे देश की माटी का खेल है जिसे हर गांव में खेला जाता है।
इस अवसर पर भाजयुमो नेता अभिलाष वर्मा, भूलेशवर वर्मा, पंचम वर्मा ,खेलावन साहू प्रह्लाद मिश्रा सहित आसपास के ग्रामो से खिलाडी एव ग्रामीण जन उपस्थित हुए