दो दिन के ब्रेक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ से एक बार फिर शुरू हो गई है।। राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हैं।
न्याय यात्रा रायगढ़ के दर्रामुंडा से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पहुंची।यहां राहुल ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।रात्रि विश्राम भैसमा के शासकीय प्यारेलाल महाविद्यालय के पास होगा। 12 फरवरी को कोरबा जिले के सीतामढ़ी चौक से पदयात्रा शुरू होगी।न्याय यात्रा 8 फरवरी को ओडिशा से छत्तीसगढ़ पहुंची थी।
- कंपनी समूह के भू-अधिग्रहण प्रभावितों, तमनार और खरघोडा के बेरोजगार युवाओं से राहुल मुलाकात करेंगे।
- इस पद यात्रा के बाद जननायक रामकुमार अग्रवाल चौक पर मॉर्निंग ब्रेक होगा।
- यात्रा खरसिया के नहरपाली से शुरू होगी।23 किलोमीटर तक राहुल यहां बस से यात्रा करेंगे।
- लंच के बाद दोपहर 2 बजे से राहुल खरसिया के चपले चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वो साढ़े तीन किलोमीटर की पद यात्रा भी करेंगे।
- इस यात्रा का अगला पड़ाव सक्ती जिले का राजापारा चौक है, जहां पर राहुल जीप से 30 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
- सक्ती के अग्रसेन चौके से राहुल 1 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस सभा के बाद इवनिंग ब्रेक होगा।
- फिर यात्रा कोरबा की ओर आगे बढ़ेगी। कोरबा में 41 किलोमीटर की यात्रा के बाद शासकीय महाविद्यालय भेसमा पर नाइट हॉल्ट होगा।