रायपुर-रायपुर छत्तीसगढ़ में ED की टीम ने बुधवार सुबह 3 कृषि कारोबारियों कि यहां दबीश दी है। इसके अलावा दुर्ग भिलाई बिलासपुर मुंगेली में भी ED ने रेड मारी है।हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस घोटाले में ED ने रेड मारी है लेकिन रायपुर में जिन तीन स्थानों पर रेड मारी गई है वह सभी कृषि कारोबारी है। रायपुर शंकर नगर में कारोबारी विनय गर्ग के यहां रेड मारी गई है इसी तरह पवन पोद्दार जो एग्रीकल्चर कारोबार से जुड़े हुए हैं उनके यहां भी इडी की रेड हुई है।बताया जाता है कि आज तड़के ED की 30 से 40 टीम छापा मारने के लिए एक साथ रवाना हुई। ईडी के साथ सशस्त्र बाल साथ है।
रायपुर के अलावा भिलाई दुर्ग, मुंगेली में भी रेड मारी गई है जहां अधिकारी जांच में जुटे हुए है ।भिलाई-3 में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी घर पर कार्रवाई हो रही है। 6 से अधिक अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इस दौरान बाहर CRPF की टीम भी मौजूद है।ये संस्था कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है, जिसमें ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक और आरसीसी बाड़ के खंभे, सौर जल पंप और कृषि उपकरण शामिल है। वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर अफसर जांच कर रहे हैं।
रेड क्यों मारी गई है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.चर्चा यह भी है की ED जिस तैयारी से यह पहुंची है वह मामला बहुत बड़ा है जिसमें बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। लेकिन सही जानकारी ED के द्वारा दिए जाने के बाद ही मिल पाएगी फिलहाल सभी जगह पर कार्यवाही जारी है ।

