रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मियों पर चोरी का आरोप लगा है। दुर्ग के एक कारोबारी ने धनतेरस के दिन पुलिसकर्मियों पर 2 लाख रुपए चुराने का आरोप लगाया है। उसने मामले की लिखित शिकायत दुर्ग SSP विजय अग्रवाल से की है।
जानकारी के मुताबिक, मयंक गोस्वामी का धमतरी में बाइक शो-रूम है। कारोबारी की मानें तो वह धनतेरस के दिन धमतरी से अपने घर दुर्ग लौट रहा था। रास्ते में रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने चेकिंग के बहाने कार रोकी। इस दौरान कार में रखे 2 लाख रुपए गायब हो गए।
कारोबारी का कहना है कि यह रकम पुलिसकर्मियों ने निकाली है। उसका यह भी कहना है कि पैसे निकालने के बाद पुलिसकर्मी कार का पीछा करते हुए सीधे घर तक भी पहुंचे। फिलहाल, इस पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसएसपी ने मामला रायपुर एसएसपी को सौंप दिया है।
इस मामले में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि कारोबारी से शिकायत मिली थी। रिपोर्ट बनाकर रायपुर SSP को भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद रायपुर से ही की जाएगी।

