Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर-बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर. भीषण सड़क हादसा..13 की मौत..12 घायल..

रायपुर-बलौदा बाजार मुख्य मार्ग पर. भीषण सड़क हादसा..13 की मौत..12 घायल..

तिल्दा नेवरा_रायपु..बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर खरोरा सारागांव के बीच बंगोली गांव के पास एक दर्दनाक भीषण हादसा हुआ है ट्रक पर ट्रेलर बीच आमने सामने हुए टक्कर में  9 महिलाओ समेत 14 लोगों की जान चली गई है. जबकि 25 से भी अधिक लोग घायल हैं, इनमें से 10 की हालत  गंभीर बताई जा रही है।

ट्रक में सवार ज्यादातर लोग रिश्तेदार हैं। वे छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। - Dainik Bhaskar

जानकारी के मुताबिक ग्राम चटोद का एक परिवार 50 लोगों के साथ एक मासदा ट्रक से खरोरा के पास स्थित ग्राम गुमा छठी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। रात को जब वे लोग लौट रहे थे .तभी उनकी मौजूदा एक ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वही 25 से भी अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल रायपुर भेजा गया कुछ लोगों को खरोराअस्पताल  भी लाया गया।

बताया जाता है कि मजदा ट्रेलर से टकराने के पहले एक डंपर से टकराई और सामने आ रहे ट्रेलर के अंदर घुस गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि मजदा में बैठे लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। सड़क पर बिखरी लाशों को देख, सड़क से गुजर रहे लोग डर गए…। मौके पर हाहाकार मच गया, रोने की आवाज सुनकर बंगोली गांव के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक सड़क खून से लाल हो चुकी थी,

इसी बीच खरोरा थाने और 108 को सूचना दी गई। 108 का ड्राइवर जब मौके पर पहुंचा तो वो भी सड़क पर बिखरी लाशों को देखकर सहम गया,रायपुर-बलौदाबाजार सिंगल लेन सड़क पर लंबा जाम लग गया। मौके पर खरोरा पुलिस समेत SSP-ASP और अन्य अक्सर पहुंच गए। जहां मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

इस हादसे में 14 की मौत हुई है..| इसमें 9 महिलाएं और 6 महीने का बच्चा शामिल है.. मजदा में 50 से भी अधिक लोग सवार थे.. बताया जाता है कि एक परिवार के 6 सदस्यों की इस घटना में मौत हुई है। खरोरा  पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है सभी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।

रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, चटोद गांव निवासी पुनीत राम साहू का परिवार और रिश्तेदार बाना गांव में छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। यह सभी मालवाहक मिनी ट्रक में सवार थे। इस दौरान बंगोनी गांव के पास पहुंचे थे।

तभी सामने से आ रहे ट्रेलर के ऊपर लोड मशीनरी पार्ट के साइड से निकले लोहे से गाड़ी टकरा गईं। हादसे के बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे आ रही दूसरी ट्रक में जा भिड़ी।

कुछ ही सेकंड में माजदा एक के बाद एक दो गाड़ियों से टकराई। भीषण एक्सीडेंट के बाद उसमें सवार महिलाएं और बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। इनमें से कई हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए। जिससे उनका सिर फट गया और मौत हो गई। कुछ बच्चे और महिलाएं ट्रक के लोहे बॉडी में टकरा गए। जिससे उनके शरीर के टुकड़े हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments