-रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें मैग्नेटो मॉल की तरफ से शहर के भीतर मरीन ड्राइव की ओर स्कूटी से आ रही एक युवती ट्रक के चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवती के सर और छाती की हड्डियां चूर-चूर हो गई। तेलीबांधा क्षेत्र में हुए इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है

जानकारी के मुताबिक मृत युवती का नाम एल.तान्या रेड्डी है। घटना करीब साढ़े11बजे की है। वह मैग्नेटो मॉल की तरफ से शहर के भीतर मरीन ड्राइव की ओर आ रही थी, तभी ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट में आ गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक रेड सिग्नल होने के कारण खड़ा हुआ था, जो मैग्नेटो मॉल की तरफ से टाटीबंध की ओर जा रहा था। सिग्नल ग्रीन होते ही ट्रक आगे बढ़ा। इस दौरान स्कूटी को ट्रक ड्राइवर ने लेफ्ट तरफ के चक्के से अपनी चपेट में ले लिया।बताया जा रहा है कि युवती की स्कूटी ट्रक के ब्लाइंड स्पॉट में आई। जिसे ट्रक ड्राइवर ने देखा नहीं और गाड़ी आगे बढ़ा दी। एक्सीडेंट होते ही स्कूटी ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गईं। जिससे तान्या ट्रक के पिछले चक्के में दब गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में उसके सिर और सीने की हड्डियां बुरी तरह चूर-चूर हो गई है। मौके पर उसकी मौत हो गई। सिर पर टायर चढ़ने से भेजा बाहर आ गया है। हादसे के बाद ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने धीरे-धीरे जाम को क्लियर करवाया। हादसे के दौरान पुलिस को एक बैग भी मिला है। आशंका है कि युवती कहीं जॉब पर जा रही थी।तेलीबांधा पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने युवती की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है। ट्रक छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले का है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का कहना है कि प्रशासन से लंबे समय से तेलीबांधा में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिस वजह से घटना हुई है। आज शाम 4 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता तेलीबांधा पहुंचकर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग करेंगे।