Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में कारोबारी ने चलती कार से लाश को बाहर फेंका

रायपुर में कारोबारी ने चलती कार से लाश को बाहर फेंका

रायपुर-रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहा चलती कार से एक कारोबारी ने लाश को बाहर फेंक दिया..। कारोबारी का कहना है कि लड़के की मौत नशे के ओवरडोज की वजह से हुई है…युवक की जब तबीयत बिगड़ी तब वह हड़बड़ा गया इस दौरान कार में एक लड़की भी मौजूद थी वह भी नशे में चूर थी….। पुलिस ने कारोबारी और लड़की को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है..।

वाईस रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर इलाके में उस समय समय सनसनी फैल गई जब एक चलती कार से युवक को सड़क पर फेककर तेजी के साथ कार आगे बढ़ गई । यह मामला मंगलवार  शाम करीब 7 बजे  का है .आसपास के लोगों ने  देखा तो वे युवक को उठाने दौड़कर सामने आए .युवक को AIIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। .मृतक के हाथ में मंदीप सिंह लिखा हुआ है..। इसी बीच लोगो ने पुलिस को सूचना देते बताया कि एक सफेद कलर की क्रेटा गाड़ी से सड़क में अचानक युवक को धकेल दिया गया है ।

पुलिस ने आसपास CCTV कैमरों की मदद से गाड़ी का पता लगाया। तो क्रेटा कार के मालिक संतोष मिश्रा को हिरासत में लिया है। 44 साल का आरोपी हीरापुर का रहने वाला है.उसकी कपड़े की दुकान है..। घटना के दौरान कार खुद संतोष मिश्रा चला रहा था।वहीं कार के भीतर 19 साल की साधना अग्रवाल उर्फ भूरी भी सवार थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवक ड्रग्स लेता था…। घटना के पहले तीनों ने नशा किया था।

पुलिस से पूछताछ में दोनों आरोपियों का कहना है कि मंदीप सिंह ने घटना के पहले अपनी नस में इंजेक्शन के जरिए नशीला पदार्थ लगा रहा था…।तभी ओवरडोज होने से उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। फिर आरोपियों ने डर कर उसे कार से नीचे फेंक दिया। पुलिस अफसरों का कहना है कि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सामने आ पाएगी…।रायपुर से VCN टाइम्स की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments