Monday, October 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में बुरखा चोर अन्य 3 सदस्यों के साथ गिरफ्तार ..

रायपुर में बुरखा चोर अन्य 3 सदस्यों के साथ गिरफ्तार ..

5 दिन पहले राजधानी रायपुर की पंडरी स्थित कपड़ा शोरूम में हुई लाखों की चोरीके आरोपियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गई है। चोरी का मुख्य सरगना शोरूम का नौकर है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर के पंडरी स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। इनमें से एक आरोपी शोरूम के भीतर ही काम करने वाला एक कर्मचारी है । जो चेहरा छिपाने के लिए बुरखा पहनकर शोरूम के भीतर घुसा था। आरोपी ने अपने मामा और दोस्तों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है।  इस मामले में क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है जिसमें युवक बुरखा पहने हुए साफ नजर आ रहा है। आरोपी जब चोरी करके शोरूम के ऊपर छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरा। तभी दूसरे मंजिल पर रस्सी अचानक टूट गई आरोपी धड़ाम से नीचे गिर गया। जिससे आरोपी का पैर टूट गया। शोरूम के बाहर CCTV में आरोपी अपने साथी के कंधे के सहारे चलकर लंगड़ाते हुए दिखा। तब पुलिस को पैर में चोट की बात पता चली।

क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच पड़ताल के दौरान वहां काम कर रहे कर्मचारी के बारे में पता लगाया। तभी शोरूम के भीतर कैश काउंटर के पास ड्यूटी करने वाले राजेश टंडन से पूछताछ की गई। राजेश का पैर टूटा हुआ था।इससे  पुलिस का शक और बढ़ गया  उसके बाद पुलिस ने वारदात के दिन की मोबाइल लोकेशन की जाँच की तो शोरूम के आसपास का मिला । आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में उसने सच उगल दिया।आरोपी राजेश टंडन ने बताया कि उसने अपने मामा परमेश्वर बघेल और सुरेश कुमार दीवान के साथ मिलकर चोरी की वारदात अंजाम दिया है । वारदात में उसका एक दोस्त मोहनीश श्रीवास्तव भी शामिल था शोरूम के भीतर केवल राजेश घुसा था। बाकी आरोपी बाहर गाड़ियों में इंतजार कर रहे थे राजेश जब जमीन पर गिरा तो साथियों ने उसे उठाकर कंधे के सहारे कार कर में लाकर बिठाया था ।

चारों चोरों के पास से पुलिस ने करीब 17 लाख रुपए कैश, 2 कार और 1 एक्टिवा, 1 पल्सर और 4 मोबाइल जब्त किया गया है। जब्त सामान की कुल कीमत 23 लाख रुपए हैं। इस मामले में ASP रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर का कहना है कि पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर बची हुई रकम की रिकवरी के लिए पूछताछ करेगी।

आपको बता दे  31 मार्च और 1 अप्रैल के दरमियानी रात  चोर शोरूम के भीतर करीब साढ़े 9 बजे दाखिल हुआ। फिर मौका देखकर वहां के स्टोर रूम में छिप गया। चोर शोरूम का ही कर्मचारी था इसलिए उसने खुद को बुरखा से ढक लिया था जिससे कोई पहचान न पाए। जब पूरा शोरूम बंद हो गया, कर्मचारी घर चले गए। तो उसने कैश काउंटर को तोड़कर करीब 30 लाख रुपए निकाल लिए। फिर छत के रास्ते फरार हो गया पुलिस ने अब पूरे मामले का खुलासा कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments