Saturday, November 1, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर में साड़ी बेचने की आड़ में नशे की तस्करी:70KG गांजे के...

रायपुर में साड़ी बेचने की आड़ में नशे की तस्करी:70KG गांजे के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार,गिरोह में महिलाएं भी शामिल

रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 70 किलो गांजा जब्त किया है। पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जो महाराष्ट्र और ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह एक महीने पहले साड़ी बेचने के बहाने रायपुर पहुंचा था। यहां किराए के मकान में ठहरकर ये लोग साड़ी बिक्री की आड़ में गांजा सप्लाई कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कार में घूम-घूमकर गांजे की डिलीवरी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका, जहां तलाशी के दौरान 70 किलो गांजा बरामद किया गया।

जांच में सामने आया कि, आरोपी लंबे समय से रायपुर और आसपास के इलाकों में नशे का कारोबार कर रहे थे। ये लोग महिलाओं को आगे रखकर कारोबार को छिपाने की कोशिश करते थे, जिससे किसी को शक न हो।

पुलिस का कहना है कि, यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो ओडिशा से गांजा मंगाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके बाकी सहयोगियों की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई को रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे राजधानी में सक्रिय नशा तस्करी के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments